Hindi, asked by annumog, 10 months ago

2. गद्यांश पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
कौए ने अपनी उड़ानें दिखाना शुरू किया। एक मिनट के लिए वह ऊपर उड़ा और बोला, "यह हुई एक
उड़ान।" फिर नीचे आया और बोला, "यह दूसरी उड़ान।" फिर पत्ते-पत्ते पर उड़कर बैठा और बोला, "यह
तीसरी उड़ान।" बाद में एक पैर से दाहिनी तरफ़ उड़ा और बोला, "यह चौथी उड़ान ।" फिर बाईं तरफ़ उड़ा
और बोला, "यह पाँचवीं उड़ान।" कौआ अपनी ऐसी उड़ानें दिखाता गया। पाँच, सात, पंद्रह, बीस, पच्चीस,
पचास और इक्यावन उड़ानें उसने दिखा दी। हंस तो टकटकी लगाकर देखते और मन-ही-मन हँसते रहे।
क. कौए ने पहली उड़ान किस प्रकार भरी?
..........
ख. तीसरी उड़ान में कौए ने क्या किया?
ग. हंस मन ही मन क्यों हँसते रहे?
घ.
क्या सच में कौए को इक्यावन तरह से उड़ना आता था? इसका क्या अर्थ है ?
This is Madhup hindi pathmala class 7 text book, chap-2,
help me this

Attachments:

Answers

Answered by vivekpalrao130898
2

I hope these answer your helpful

Attachments:
Answered by anitasoniggc
2

Answer:

कौए ने अपनी उड़ानें दिखाना शुरू किया। एक मिनट के लिए वह ऊपर उड़ा और बोला, "यह हुई एक उड़ान।" फिर नीचे आया और बोला, "यह दूसरी उड़ान।" फिर पत्ते-पत्ते पर उड़कर बैठा और बोला, "यह तीसरी उड़ान।" बाद में एक पैर से दाहिनी तरफ़ उड़ा और बोला, "यह चौथी उड़ान ।" फिर बाईं तरफ़ उड़ा

Similar questions