Hindi, asked by samboy6590, 13 hours ago

2. गवरइया की इच्छा पूर्ति का क्रम घूरे पर रुई के मिल जाने से प्रारंभ होताहै। उसके बाद वह क्रमशः एक-एक कर कई कारीगरों के पास जाती हैऔर उसकी टोपी तैयार होती है। आप भी अपनी कोई इच्छा चुन लीजिए।उसकी पूर्ति के लिए योजना और कार्य-विवरण तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by smita1432amit
2

Answer:

गवरइया का कहना था कि आदमी कपड़े पहनकर जँचता है जबकि गवरा का कहना था कि आदमी कपड़े पहनकर अपनी कुदरती सुंदरता को ढक लेता है। गवरइया की इच्छा थी कि वह अपने सिर पर एक टोपी पहने। उसे अपनी इच्छा पूरी करने का अवसर तब मिला जब उसे कूड़े के ढेर पर चुगते-चुगते रुई का एक फाहा मिला।

Similar questions