Biology, asked by arkranjan82, 4 months ago

2. इनमें से कौन सा 'उच्चारण' शब्द का संधि विच्छेद है-
a.उचा+चरण
b. उत् + चारण
C.उच्च+रण
d.उच्चार+ण




write answer ​

Answers

Answered by Pachaureji1997
52

Answer:

उतर- उत्+चारण = उच्चारण

Answered by pandaXop
101

✬ उत्तर ✬

➟ 'उच्चारण' शब्द का संधि विच्छेद उत् + चारण है ।

  • उत् + चारण = उच्चारण

_________________________

संधि किसे कहते हैं ?

  • ध्वनियों के पास पास आ जाने के कारण उनके मिलने पर जो विकार होता है , उसे ही संधि कहते हैं।

संधि के भेद -

  1. स्वर संधि
  2. व्यंजन संधि
  3. विसर्ग संधि

संधि विच्छेद किसे कहते हैं ?

  • संधि से बने शब्दों को अलग - अलग करके लिखने की प्रक्रिया को संधि विच्छेद कहा जाता है।

कुछ और संधि युक्त शब्द -

  • समय + अनुसार = समयनुसार
  • पुण्य + आत्मा = पुण्यात्मा
  • गुरु + उपदेश = गुरूपदेश
  • सुर + इंद्र = सुरेंद्र
  • राजा + ईश = राजेश
Similar questions