Hindi, asked by devanshm269, 6 months ago

2. 'जंगल में शेर दहाड़ रहा है।'-रेखांकित शब्द कौन सी संज्ञा है?
(i) व्यक्तिवाचक
(ii) जातिवाचक
(ii) भाववाचक
(iv) द्रव्यवाचक​

Answers

Answered by roopa2000
0

Answer:

'जंगल में शेर दहाड़ रहा है।

(iv) द्रव्यवाचक​

Explanation:

द्रव्यवाचक संज्ञा:

  जिस संज्ञा शब्दों से किसी ऐसे चीज़ या द्रव्य पदार्थ का बोध होता है जिसे नापा और तौला तो जा सकता है लेकिन गिन नहीं सकते हैं उसे द्रव्यवाचक संज्ञा के

नाम से जाना जाता है। जैसे – सोना, चांदी, लोहा, दूध, दही, घी, तेल, आदि।

उदाहरण के तौर पर हम आप कभी एक चावल या दो चावल नहीं कहते बल्कि एक किलो चावल कहते है चावल को नापने का प्रमाण अलग होता है

Answered by munnahal786
0

Answer:

'जंगल में शेर दहाड़ रहा है,जातिवाचक संज्ञा  का उदाहरण है I

Explanation:

,जातिवाचक संज्ञा :

एक सामान्य संज्ञा किसी वर्ग या समूह में किसी व्यक्ति, स्थान या चीज़ के लिए सामान्य नाम है। उचित संज्ञाओं के विपरीत, एक सामान्य संज्ञा तब तक पूंजीकृत नहीं होती है जब तक कि वह एक वाक्य शुरू न करे या शीर्षक में प्रकट न हो।

जातिवाचक संज्ञा  का उदाहरण :

पेड़ बहुत हरे होते हैं : अब यहां पर पेड़ के विषय में बताया जा रहा है लेकिन ये नहीं बताया जा रहा है की कोन सा पेड तो यहां पर पेड़ एक सामान्य संज्ञा है क्योंकि ये समक्ष पेड जाति को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं I

जंगल में शेर दहाड़ रहा है, उदाहरण में - अब यहां पर शेर  के विषय में बताया जा रहा है लेकिन ये नहीं बताया जा रहा है की कोन सा शेर  तो यहां पर पेड़ एक सामान्य संज्ञा है क्योंकि ये समक्ष पेड जाति को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं I

Similar questions