Hindi, asked by yashvibarmecha, 1 month ago

2. कौन से पशु पक्षी शत्रुता होते हुए भी गर्मी के कारण एक जगह बैठे दिखाई देते है ?* (1 Point) O अहि और मृग Oमृग और मयूर मयूर और बाघ O अहि और मयूर​

Answers

Answered by aartishree884
0

i think option B is correct

Answered by qwstoke
0

अहि और मयूर शत्रुता हुए हुए भी गर्मी के कारण एक जगह बैठे दिखाई देते है

सही विकल्प है अहि और मयूर

  • कवि बिहारी जी अपने दोहे " जगतु तपोबन सौ कियौ दीरघ दाघ निदाघ।" में कहते है कि भीषण गर्मी में जंगल के प्राणी अपनी शत्रुता भूलकर एक ही स्थान पर साथ ने बैठे हैं।
  • मोर तथा सांप एक साथ बैठे है , मृग तथा बाघ एक साथ बैठे है।
  • कवि कहता है कि गर्मी के कारण ये वन एक तपोवन लग रहा है क्योंकि ये सभी प्राणी अपने आपसी द्वेष को भूलकर एक साथ बैठे हैं।

Similar questions