Hindi, asked by rajilakshmi49, 1 year ago

(2) कारक चिन्हों को लिखिए एवं प्रतेक चिन्हों से दो-दो वाक्य
वनाइए ।​

Answers

Answered by kirtisingh01
1

Answer:

Explanation:

संज्ञा या सर्वनाम क वाक्य के अन्य पदों से जो सम्बंध होता है उसे कारक कहते हैं|

जैसे -राम ने रावण को बाण से मारा|

कारक। कारक चिन्ह

कर्ता ने

कर्म। को

करण। से

सम्प्रदान लिए

कारकों की पहचान

कर्ता----क्रिया को सम्पन्न करने वाला ।

कर्म----क्रिया को प्रभावित करने वाला।

करण----क्रिया का साधन या उपकरण।

सम्प्रदान----जिसके लिये कोई कार्य किया जाये।

अपादान----जहाँ अलगाव हो वहाँ स्थिर वस्तु अपादान होगी।

संबंध----जहाँ दो पदों में पारस्परिक संबंध हो।

अधिकरण----जो क्रिया का आधार जैसे स्थान, समय और अवसर आदि का बोध कराये।

सम्बोधन----किसी को पुकार कर सम्बोधित किया जाये।

Similar questions