Hindi, asked by nihallakra2, 7 months ago

2
कहानी से
गया?
11- कहानी में 'मोटे-मोटे किस काम के हैं?' किन के बारे में और
बच्चों के ऊधम मचाने के कारण घर की क्या दुर्दशा हुई
“या तो बच्चाराज कायम कर लो या मुझे ही रख लो।
कहा? और इसका परिणाम क्या हुआ?
'कामचोर' कहानी क्या संदेश देती है?
क्या बच्चों ने उचित निर्णय लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए
शानी भी नहीं पिएँगे।
nila
अब​

Answers

Answered by niharika988980
0

Explanation:

I don't know a story so, I would not be able to give the answer.

Answered by TejaswiniSherke
1

Answer:

इस कहानी का नाम 'कामचोर' है।

इस कहानी में बच्चों से एक भी काम इसलिए अच्छे से नहीं बन पाया क्योंकि उन्हें बचपन से ही एक भी काम नहीं सिखाया गया

उनका सारा काम नौकर लोग ही करते थे । जैसे कि उन्हें नहलाना , यहां तक कि उन्हें पानी भी नौकर लोग अपने हाथ से ही देते थे।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती हैं कि काम के लिए समझदारी होना आवश्यक है। बिना सोचे समझे किया गया काम हमेशा नुकसान ही देता है, जैसे पिताजी द्वारा करने को दिए गए कामों को अपनी नासमझी से बच्चों ने बर्बाद कर दिया। अगर वो इसी काम को आराम से व समझदारी से करते तो उनके घर का बुरा हाल न होता।

Similar questions