2. खून को 'भानुमती का पिटारा' क्यो कहा जाता है?
3. एनीमिया से बचने के लिये क्या क्या खाना चाहिये?hi rekhab hi
Answers
Explanation:
2. खून को ‘भानुमती का पिटारा’ क्यों कहा जाता है?
उत्तर:- ‘भानुमती का पिटारा’ हिन्दी में एक लोकोक्ति है जिसका अर्थ है एक पिटारे में कई तरह की वस्तुएँ। खून को ‘भानुमती का पिटारा’ कहा जाता है क्योंकि यदि सूक्ष्मदर्शी से खून की एक बूँद को जाँचा जाए तो उसमें लाखों की संख्या में लाल रक्त कण मौजूद मिलेंगे जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। इसके अलावा कुछ कण सफ़ेद तथा कुछ रंगहीन होते हैं। तरल भाग प्लाज्मा होता है रंगहीन कण प्लाज्मा में तैरते रहते हैं। इन्हीं विविधताओं के कारण खून को भानुमती का पिटारा कहा जाता है।
3. एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए?
उत्तर:- एनीमिया से बचने के लिए हमें पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। हमें अपने भोजन में उचित मात्रा में हरी सब्जियाँ, फल, दूध, अंडें व गोश्त खाना चाहिए ताकि हमारे शरीर को प्रोटीन, लौह-तत्व और विटामिन मिलते रहे जिससे हमारे शरीर में रक्त की कमी न हो।
Answer:
see the attachment above⬆⬆