Hindi, asked by anayet, 1 year ago

2) निबौद्य लेखा ।०० दीं में,
३) रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य ।​

Answers

Answered by dwivedia1
3

रेलवे स्टेशन वह जगह है जहाँ से आदमी और सामन रेल द्वारा आतेजाते हैं। प्रवेश द्वार से ही मेले का सा दृश्य नजर आने लगता है।

बड़े या छोटे शहर के अनुसार स्टेशन में प्लेटफार्म होते हैं। पटरियों के बीच बने प्लेटफार्मों पर यात्री सामान सहित अपनी रेल की प्रतीक्षा करते हैं। यहीं यात्रियों की सुविधा के लिए जल-पान के कई स्टाल होते हैं। यात्रियों का रात को ठहरने के लिए आरामगृह बनाए जाते हैं। चाय, पूरी, मिठाई आदि व खेल-खिलौने और पत्रिकाएँ भी यहाँ मिलती हैं।

बोझा ढोते कुली धक्का-मुक्की में अपना पूरा योगदान देते हैं। ठेले वाले निरंतर आगे बढ़ते जाते हैं। उनसे बच पाना एक कला है। यहाँ जेबकतरे भी बेफ़िक्र यात्रियों की ताक में रहते हैं। जिसकी नजर हटी, उसका सामान गुल।

रेलवे स्टेशन की इस भीड़ में हमें अपनी और अपने सामान की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

Similar questions