Hindi, asked by gouravranka, 8 months ago

2. निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
अब जाग उठो कमर कसी, मंजिल की राह बुलाती है।
ललकार रही हमको दुनिया, भेरी आवाज लगाती है|
है ध्येय हमारा दूर सही, पर साहस भी तो क्या कम है।
हमराह अनेकों साथी हैं, कदमों में अंगद का दम है।
सोने की लंका राख करें, वह आग लगानी आती है।
पग-पग पर कांटे बिछे हुए, व्यवहार कुशलता हममें है॥
विश्वास विजय का अटल लिए, निष्ठा, कर्मठता हममें है।
विजयी पुरुषों की परम्परा अनमोल हमारी थाती है।
(क) कवि कमर कसने की बात क्यों कह रहा है?
(ख) हमारे कदमों में अंगद का दम है' कथन का क्या आशय है?
(ग) विजयी पुरुषों के क्या गुण होते हैं?​

Answers

Answered by lavisha46
10

Answer:

  • कवि कमर कटने की बात इसलिए कह रहा है क्योंकि मंजिल की राह उसे पुकार रही है।
  • हमारे कदमों में अंगद का दम है का आशय है कि हमारे कदम अडिग है, वे कभी किसी बात से विचलित नहीं हो सकते।
  • विजयी पुरुषों में विजय का अटल विश्वास होता है, उनमें निष्ठा और कर्मठता के भी गुण होते हैं।
Answered by chaudhrydev995
3

Answer:

(क) उत्तर -क्योंकि मंजिल की राह बुलाती है ॥

(ख) उत्तर- अनेकता में एकता॥

(ग) उत्तर- परंपरा अनमोल होती है॥

Similar questions