Hindi, asked by banshroop9977, 1 year ago

2. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए-
(क) पापड़ बेलना
(ख) अंग-भंग होना
(ग) उँगली पर नचाना
(घ) उल्लू बनाना
(ङ) दाँत खट्टे करना

Answers

Answered by shreekant16
18

Answer:

क) बहुत मशक्कत करना ।

ख) छिन्न-भिन्न हो जाना ।

ग) इशारे पर घुमाना ।

घ) मुर्ख बनाना ।

ङ) हरा देना ।

Explanation:

क) आज कर नौकरी के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं ।

ख)बस दुर्घटना में उनके अंग-भंग हो गए ।

ग)हिटलर पूरे यूरोप को अंगुली पर नचाता था ।

घ) चोर उच्चके ने बुढा आदमी को उल्लू बनाकर उसका पैसा लेके चला गया ।

ङ) भारतीय टीम ने आस्ट्रेलियाई टीम के दाँत खट्टे कर डाली ।

Similar questions