Geography, asked by sunidhisharma90, 1 year ago

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए :
(i) भूगर्भीय तरंगें क्या हैं?
(ii) भूगर्भ की जानकारी के लिए प्रत्यक्ष साधनों के नाम बताइए।
(iii) भूकंपीय तरंगें छाया क्षेत्र कैसे बनाती हैं?
(iv) भूकंपीय गतिविधियों के अतिरिक्त भूगर्भ की जानकारी संबंधी अप्रत्यक्ष साधनों का संक्षेप में वर्णन करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
26

Answer with Explanation:

(i) भूगर्भीय तरंगें :  

भूकंप का अर्थ है पृथ्वी का कंपन। भूकंप के कारण ऊर्जा निकालने से तरंगे उत्पन्न होती है जो सभी दिशाओं में फैलकर प्रभाव डालती हैं । इन्हें भूगर्भीय तरंगें कहते हैं।

(ii) भूगर्भ की जानकारी के लिए प्रत्यक्ष साधनों के नाम निम्न प्रकार से हैं :  

(१) खनन (२) प्रवेधन (३) ज्वालामुखी

(iii) भूकंपीय तरंगें छाया क्षेत्र निम्न प्रकार से बनाती हैं :  

भूकंप को मापने वाले यंत्र(भूकंपलेखी) पर दूर से आने वाली भूकंपीय तरंगे अभिलेखित होती हैं । पर कुछ ऐसे जगह भी हैं जहां कोई भी भूकंपीय तरंगे अभिलेखित नहीं होती । ऐसे स्थान को भूकंपीय छाया क्षेत्र कहा जाता है।  

(iv) भूकंपीय गतिविधियों के अतिरिक्त भूगर्भ की जानकारी संबंधी अप्रत्यक्ष साधनों का संक्षेप में वर्णन निम्न प्रकार से हैं :  

(१) तापमान, दबाव व घनत्व में परिवर्तन दर (२) उल्काएं  (३) गुरुत्वाकर्षण (४) चुंबकीय क्षेत्र  (५) भूकंप

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

बहुवैकल्पिक प्रश्न :

(i) निम्नलिखित में से कौन भूगर्भ की जानकारी का प्रत्यक्ष साधन है:

(क) भूकंपीय तरंगें (ख) गुरुत्वाकर्षण बल

(ग) ज्वालामुखी (घ) पृथ्वी का चुंबकत्व

(ii) दक्कन ट्रैप की शैल समूह किस प्रकार के ज्वालामुखी उद्गार का परिणाम है:

(क) शील्ड (ख) मिश्र । (ग) प्रवाह (घ) कुंड

(iii) निम्नलिखित में से कौन सा स्थलमंडल को वर्णित करता है?

(क) ऊपरी व निचले मैंटल (ख) भूपटल व क्रोड

(ग) भूपटल व ऊपरी मैंटल (घ) मैंटल व क्रोड

(iv) निम्न में भूकम्प तरंगें चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती हैं :

(क) 'P' तरंगें (ख) 'S' तरंगें

(ग) धरातलीय तरंगें (घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

https://brainly.in/question/11797762

3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :

(i) भूकंपीय तरंगों के संचरण का उन चट्टानों पर प्रभाव बताएँ जिनसे होकर यह तरंगें गुजरती हैं।

(ii) अंतर्वेधी आकृतियों से आप क्या समझते हैं? विभिन्न अंतर्वेधी आकृतियों का संक्षेप में वर्णन करें।

https://brainly.in/question/11797765

Answered by priyanshuahari19
5

Answer:

bugbhiya terenge kya h

Similar questions