Hindi, asked by anilyadav80014, 1 year ago

2
निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करते हुए कविता पूरी कीजिए-
हंसना, हसाना दीवाना, नाव दलाता, मम्मी, पाया, खिलाना,
बहाना, यस्ती, मस्ती, दिखाना, सपने, गाना, तराना, अपने




Answers

Answered by atulkumer227
10

Answer:

हंसना हसाना नाव दिलाता दिवाना

मम्मी पाया खिलौना

यस्ती मस्ती दिखाना बहाना

अपने सपने यरना गान

Answered by coolthakursaini36
36

अपनी जिंदगी में तुम हंसना और सबको हंसाना,

सबसे अलग है दोस्तों, बचपन का जमाना,

मम्मी पापा का तुम्हें प्यार से खाना खिलाना,

बचपन का खेल पानी में वो नाव चलाना।

गृह कार्य न करने पर गुरुजी के सामने नए बहाने बनाना,

दोस्तों के साथ खूब मस्ती करना और खेलना,

खेलना कूदना और बारिश में नहाना,

गाना आए या ना आए फिर भी है गाना।

ना डर ना फिकर यही है जिंदगी का असली तराना,

सबसे अलग है दोस्तों यह बचपन का जमाना।।

Similar questions