Hindi, asked by mohitsinghtanwar9999, 11 months ago

2.
निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
1x44
(क) जॉर्ज पंचम की नाक की रक्षा के लिए हथियारबंद पहरेदार तैयार कर दिए गए थे ।
(संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(ख) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए । (रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)
(ग) जब हम लोग न मिल सके तब तिवारी जी सीधे पाठशाला में चले गए।
(सरल वाक्य में बदलिए)
(घ) मुहल्ले भर के ढेर सारे लड़कों की मंडली जल्द ही जुट जाती । (वाक्य-भेद लिखिए)​

Answers

Answered by Ror125
1

Answer:bro was your set 3 in hindi 2020 exam?

Explanation:Please tell your city

Answered by bhatiamona
0

निर्देशानुसार उत्तर इस प्रकार है:

(क) जॉर्ज पंचम की नाक की रक्षा के लिए हथियारबंद पहरेदार तैयार कर दिए गए थे।

(संयुक्त वाक्य में बदलिए)

संयुक्त वाक्य = जॉर्ज पंचम की नाक की रक्षा की गई थी और हथियारबंद पहरेदार तैनात कर दिये गये थे।

(ख) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए ।

(रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)

वाक्य भेद = रचना के आधार पर ये एक संयुक्त वाक्य है।

(ग) जब हम लोग न मिल सके तब तिवारी जी सीधे पाठशाला में चले गए।

(सरल वाक्य में बदलिए)

सरल वाक्य = हम लोग से न मिलकर तिवारी जी सीधे पाठशाला में चले गए।

(घ) मुहल्ले भर के ढेर सारे लड़कों की मंडली जल्द ही जुट जाती ।

(वाक्य-भेद लिखिए)

वाक्य भेद = रचना के आधार पर ये एक सरल वाक्य है।

Read more

https://brainly.in/question/15680482

निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :

(क) मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा ही सुनने को मिलता ।

(सरल वाक्य में बदलकर लिखिए)

(ख) कहा जा चुका है कि मूर्ति संगमरमर की थी।

(आश्रित उपवाक्य पहचानकर लिखिए और उसका भेद भी लिखिए)

(ग) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए । (रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)

(घ) मिलने आए हुए लोगों को देखकर उन्होंने स्वागत किया ।

(संयुक्त वाक्य में बदलकर लिखिए)​

Similar questions