2.
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक पुस्तक प्रदर्शनी में जाने के अपने अनुभव को दोस्त को बताते हुए एक अनौपचारिक पत्र लिखे।
Answers
Answer:
दिनांक……………….
प्रिय मित्र रामचंद्र,
नमस्ते।
तुमने कई बार दिल्ली आने के लिए लिखा, पर आए नहीं। इस पत्र को पाते ही तुम दिल्ली के लिए चल पड़ना, क्योंकि यहाँ प्रगति मैदान में पुस्तकों की एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगी हुई है। यहाँ 400 से अधिक प्रकाशकों ने स्टॉल लगाए हुए हैं। यहाँ तुम्हें सभी प्रकार की और हर विषय मी पुस्तक मिल जाएगी। लोग यहाँ आकर बड़े चाव से पुस्तकें खरीदते हैं।
प्रिय मित्र! पिछली बार जब तुम मिले थे, तो ऑक्सफोर्ड की हिंदी-अंग्रेज़ी का शब्दकोश खरीदना चाहते थे। वह शब्दकोश तुम्हें यहाँ पुस्तक-प्रदर्शनी में बहुत ही रियायती दर पर मिल जाएगा।
यहाँ इंग्लैण्ड, अमेरिका, रूस, जापान, पाकिस्तान आदि अनेक देशों के स्टॉल भी देखने योग्य हैं। इन्हें देखकर तुम्हें अत्यधिक आनंद आएगा। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र,
रामप्रताप पचौरी
Answer:
दिनांक……………….
प्रिय मित्र रामचंद्र,
नमस्ते।
तुमने कई बार दिल्ली आने के लिए लिखा, पर आए नहीं। इस पत्र को पाते ही तुम दिल्ली के लिए चल पड़ना, क्योंकि यहाँ प्रगति मैदान में पुस्तकों की एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगी हुई है। यहाँ 400 से अधिक प्रकाशकों ने स्टॉल लगाए हुए हैं। यहाँ तुम्हें सभी प्रकार की और हर विषय मी पुस्तक मिल जाएगी। लोग यहाँ आकर बड़े चाव से पुस्तकें खरीदते हैं।
प्रिय मित्र! पिछली बार जब तुम मिले थे, तो ऑक्सफोर्ड की हिंदी-अंग्रेज़ी का शब्दकोश खरीदना चाहते थे। वह शब्दकोश तुम्हें यहाँ पुस्तक-प्रदर्शनी में बहुत ही रियायती दर पर मिल जाएगा।
यहाँ इंग्लैण्ड, अमेरिका, रूस, जापान, पाकिस्तान आदि अनेक देशों के स्टॉल भी देखने योग्य हैं। इन्हें देखकर तुम्हें अत्यधिक आनंद आएगा। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र,