Science, asked by soumyadeepmah1931, 1 month ago

2 पॉइंट 11 में दिए हुए पाचन तंत्र अरे खा को नामांकित कीजिए

Answers

Answered by mproshand
0

Answer:

2 पॉइंट 11 में दिए हुए पाचन तंत्र अरे खा को नामांकित कीजिए

Explanation:

चित्र में दिए हुए पाचन तंत्र के आरेख को नामांकित नीचे चित्र में किया गया है :  

पाचन तंत्र के मुख्य भाग निम्न प्रकार से हैं जो चित्र में नामांकित किए गए हैं :  

मुख गुहिका (Buccal Cavity)

ग्रासनली या ग्रसिका (Oesophagus)

आमाशय (Stomach)

क्षुद्रांत्र (छोटी आँत) (Small Intestine)

यकृत (Liver)

अग्नाशय (Pancreas)

बृहदांत्र (बड़ी आँत) (Large Intestine)

मलाशय (Rectum)  

मल द्वार या गुदा (Anus)। आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (प्राणियों में पोषण ) के सभी प्रश्न उत्तर :

brainly.in/question/13168939#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कॉलम A में दिए गए शब्दों का मिलान कॉलम B के उचित कथन से कीजिए।

कॉलम A कॉलम B

(क) लाला-ग्रंथि (i) पित्त रस का स्वण

(ख). आमाशय (ii) बिना पचे भोजन का भण्डारण

(ग). यकृत (iii) लाला रस ख्रावित करना

(घ). मलाशय (iv) अम्ल का निर्मोचन

(च) क्षुद्रांत्र (v). पाचन का पूरा होना

(छ). बृहदांत्र (vi) जल का अवशोषण

(vii) मल त्याग

मानब एवं अमीबा के पोषण में कोई एक समानता एवं एक अंतर लिखिए।

 

Similar questions