( १० ) : 2 : प्र .३ ) दिए गए अवतरण को पढ़कर पूछे गए प्रक्षों के उत्तर अपने शब्दों में दीजिए हर मनुष्य के जीवन में कोई न कोई ऐसा अवसर आता है जिसमें वह अपने साहस का परिचय देता है । साहस मनुष्य का अनुपम गुण है जो उसकी शोभा बढ़ाता है । यदि साहस परोपकार लिए हुए हो तो वह सोने पर सुहागा हो जाता है । जो साहस दूसरों की रक्षा , प्राणरक्षा व भलाई के लिए किया जाता है वह श्रेष्ठ श्रेणी का साहस कहलाता है । साहस तो चोर - डाकू भी करते हैं लेकिन उनका साहस , साहस न होकर अधम कोटि का क्रूर कर्म है । साहस दिखाया था सरदार भगत सिंह ने , आजाद ने , बोस ने और गाँधी जी ने जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया । एक शाम मैं अपने दो मित्रों के साथ समुद्र तट पर घूमने गया था । समुद्र का किनारा उस समय निर्जन " । ' था । बहुत दूर सागर में मछली पकड़ने के लिए निकले हुए मल्लाहों की नावे दीख रही थीं । सागर की लहरे किनारों से टकराकर सुमधुर संगीत पैदा कर रही थीं । हम सब बहुत खुश थे । R. ( AR इतने में एकाएक बचाओ - बचाओ की दर्दभरी आवाज सुनाई दी । शांत वातावरण में यह चीख भयानक लग • रही थी । हमने देखा कि एक बूढा आदमी सागर में खिंचा जा रहा है । उसने लकड़ी का बड़ा टुकड़ा पकड़ वार रखा था जिसने उसे डूबने से बचा लिया था । तट पर खड़े - खड़े लोग चिल्ला रहे थे । बूढा बड़ी मुश्किल से अपने आप को संभालने की कोशिश कर रहा था । मल्लाह भी बहुत दूर थे । अचानक मैं समुद्र में कूद पड़ा । मैं उस बूढे को पकड़ने की जितनी कोशिश करता वह आगे निकल जाता । उस समय तेज हवाएँ चल रही थीं और अँधेरा भी बढ़ने लगा था । मैं सारी ताकत लगाकर किसी तरहं बूढे के पास तक पहुँच गया और उसका हाथ थाम लिया । वह बेहोश होने लगा था । मैं उसे पकड़कर बड़ी मुश्किल से किनारे पर पहुँचा । बूढा बेहोश हो गया था तथा मैं बुरी तरह काँप रहा था । हमारी प्राथमिक चिकित्सा की गई । मेरे मित्र घबरा गए थे लेकिन मैं थोड़ी देर में ठीक हो गया । वह बूढ़ा भी शीघ्र होश में आ गया । वह मुझे कृतज्ञता की दृष्टि से देख रहा था तथा पर मौजूद लोग मेरा धन्यवाद कर रहे थे । थोड़ी देर बाद मैं उस बूढे को लेकर अपने घर आ गया और घटना का हाल सुनकर सभी बहुत खुश हुए । रात को मैं पिता जी के साथ उस बूढ़े को उसके घर छोड़ने गया । आज भी जब मैं उस घटना को याद करता हूँ तो मेरे रोंगटे खड़े को जाते हैं । लेकिन मैं उस बूढे की जान बचा सका यह सोचकर दिल खुशी से भर उठता है । तब लगता है जीवन सचमुचं साहस का ही दूसरा नाम है । परोपकार के लिए दिखाया गया साहस उच्चकोटि का होता है । साहस किसे कहते हैं ? किन - किन लोगों ने साहस का काम किया ? P ) शाम के समय समुद्र कैसा दिखाई दे रहा था ? " समुद्र में कौन इब रहा था और उसने अपने को कैसे बचा रखा था ? उसको किसने बचाया और कैसे ? 5 ) कौन - सा साहस उच्चकोटि का कहा जाता है ? साहस के लिए समानार्थी शब्द दीजिए । ..3
Answers
Answered by
0
Answer:
bb
Explanation:
bhhvvvvvvvvbbbbv. bbbgg
Similar questions