Hindi, asked by pbhumika757, 2 months ago

2) पुस्तकालय से पुस्तक लेकर दुष्यंत-शकुंतला की पूरी कहानी पढ़िए। कहानी की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
4

शकुंतला अपनी मां की तरह ही रूप और यौवन की धनी थीं। माता पिता के द्वारा त्याग दिए जाने के बाद शकुंतला को ऋषि कण्‍व अपने आश्रम में ले आए और यहीं शकुंतला पलकर युवती हुईं। एक बार हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत शिकार करते हुए ऋषि कण्व के आश्रम में पहुंचे।

Answered by anand9905033433
2

पिछले दो अंकों में आपने देखा की स्वर्ग की दो अप्सराओं ने किस तरह से पृथ्वी के दो राजाओं से प्रेम किया और विवाह के एक अजब सी परिस्थिति में संबंध बनाकर वापस अपने पति को छोड़कर स्वर्ग चली गई। इस क्रम में यह कहानी अब उस मोड़ पर जब उन्हीं अप्सरा की एक बेटी से पृथ्वी के एक राजा ने प्रेम विवाह किया और जब वह गर्भवती हो गईं तो उन्हें ऐसे भूले कि जैसे उन्हें साथ बिताए हसीन पलों का एक लम्हा भी याद ना हो।

2/13 महाराजा दुष्‍यंत और शकुंतला की अनोखी प्रेम कहानी

हम बात कर रहे हैं अपने रूप के जादू से विश्वामित्र की तपस्या भंग कर देने वाली अप्सरा मेनका की बेहद खूबसूरत बेटी शकुंतला की। शकुंतला अपनी मां की तरह ही रूप और यौवन की धनी थीं। माता पिता के द्वारा त्याग दिए जाने के बाद शकुंतला को ऋषि कण्‍व अपने आश्रम में ले आए और यहीं शकुंतला पलकर युवती हुईं। एक बार हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत शिकार करते हुए ऋषि कण्व के आश्रम में पहुंचे। राजा दुष्‍यंत ने आश्रम के बाहर से ऋषि को आवाज लगाई लगाई। ऋषि आश्रम में नहीं थे इसलिए शकुंतला आश्रम से बाहर निकलकर आईं।

चित्र साभार- शकुंतला सीरियल

please mark as brainliest please request

please mark as brainliest please request

please mark as brainliest please request

Similar questions