Hindi, asked by soniamehramehra845, 7 months ago

2. पात्रों को जो बात बोलनी होती है उसे संवाद कहते हैं। क्या तुम किसी एक
परिस्थिति के लिए संवाद लिख सकती हो? (इसके लिए तुम टोलियों में भी
काम कर सकती हो।) उदाहरण के लिए खो-खो या कबड्डी जैसा कोई
खेल-खेलते समय दूसरे दल के खिलाड़ियों से बहस।


please answer fast I will mark you as brainiest answer​

Answers

Answered by anushkasundriyal74
11

Answer:

please mark me as brainlest

पहले दल का सदस्य – तुम्हारा खिलाड़ी आउट है।

दूसरे दल का सदस्य – किस तरह आउट है?

पहले दल का सदस्य – क्योंकि वह लाइन के बाहर है।

दूसरे दल का सदस्य – नहीं वह पाले में था।

पहले दल का सदस्य – तुमने ठीक से नहीं देखा।

दूसरे दल का सदस्य – बेईमानी से मत खेलो। ………..आदि

Similar questions