Hindi, asked by seelampushkaranaidu9, 9 months ago

2. पक्षियों को पिंजरे में बंद करने से केवल उनकी आजादी का हनन ही नहीं
होता, अपितु पर्यावरण भी प्रभावित होता है। इस विषय पर दस पंक्तियों में
अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by himanshivashisht75
93

Answer:

  1. हमें पंछियों को पिंजरे में बंद नहीं रखना चाहिए l
  2. जैसे हमें इस महामारी में घुटन सी महसूस हो रही है वैसे अगर हम पंछियों को पिंजरे में बंद रखेंगे तो उन्हें भी वैसी घुटन सी महसूस होगीl
  3. पंछी हमेशा सुबह उठ के अपनी मीठी बोली से हमें लुभाती है l
  4. सुबह उठने के बाद वे खाना खाने की तलाश में निकल जाते हैं l
  5. शाम को आकर वह अपने घोसले में बैठ जाती है l
  6. पंछियों को जैसे ही खाना दिख जाता है तो वह उसको अपनी चौच से उठा लेते हैं l
  7. पंछी नील गगन को छूना चाहती है l
  8. पंछी चाहते है कि वह हमेशा आजाद रहें l
  9. हमें ज्यादा प्रदूषण नहीं करना चाहिए अगर हम प्रदूषण करेंगे तो पंछी मर जाएगी l
  10. हमें गर्मियों में पंछियों के लिए बालकनी में दाना और पानी रखना चाहिए जिससे वह भूखे और प्यासे न मारे l

HERE IS YOUR ANSWER

HOPE IT IS HELPFUL FOR YOU

THANK YOU

Similar questions