Hindi, asked by sayalimate31, 7 months ago


2 "परिश्रम का महत्व इस विषय पर अनुच्छेद लिखो ​

Answers

Answered by sobhabisht01
11

Explanation:

परिश्रम का महत्व : परिश्रम का बहुत अधिक महत्व होता है। जब मनुष्य के जीवन में परिश्रम खत्म हो जाता है तो उसके जीवन की गाड़ी रुक जाती है। अगर हम परिश्रम न करें तो हमारा खुद का खाना- पीना , उठना-बैठना भी संभव भी नहीं हो पायेगा। अगर मनुष्य परिश्रम न करे तो उन्नति और विकास की कभी कल्पना ही नहीं की जा सकती थी।

Answered by yateeshrathor
21

Answer:

परिश्रम का हमारे जीवन में बहुत महत्व है जैसे की हम देख सकते हैं की अगर हमारे सामने भोजन की थाली रखी हुई है तो वह जो रोटी है अगर हम उसको अपने हाथों से नहीं तोड़ेंगे तो नहीं टूटेगी और जब हम उसे अपने मुंह के अंदर नहीं डालेंगे तो वह मुंह के अंदर नहीं जाएगी इसलिए हमें हम जब रोटी उठाएंगे रोटी का टुकड़ा तोड़ेंगे और जब मुंह के अंदर डालेंगे तभी तो हमारी पेट में जाएगा तो यह हमारा परिश्रम कहलाएगाl हमें अपने भाग्य पर निर्भर नहीं रहना चाहिए हमें अपने परिश्रम पर निर्भर रहना चाहिए क्योंकि फल तो दूसरी शक्ति के हाथ मैं है l और परिश्रम से ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं कहा जाता है परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र हैl

thanku tu all of u guys.

Similar questions