Hindi, asked by adi5999, 11 months ago

2 PARIVARIK PATRA IN HINDI OF 200 WORDS ➡PLEASE FOUND QUICKLY​

Answers

Answered by bhatiamona
8

Answer:

1.पढ़ो के प्रति सम्मान करते हुए उनके जीवन के अनुभवों से प्रेरणा लेते की सीख देते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।

1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

प्रिय छोटे भाई स्वास्तिक ,  

स्वास्तिक आशा करता  हूँ तू  ठीक होगा । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ की तुम्हें  पता है की मैं अब छात्रावास में रहता हूँ घर से दूर इसलिए तुम्हें ध्यान रखना होगा , अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए और उनकी हर बात माननी चाहिए |  बड़ों के जीवन और उनके अनुभवों से तुम्हें प्रेरणा और बहुत सीखना चाहिए | बड़े हमें कभी गलत रास्ता नहीं दिखाते है | कभी कोई भी मुश्किल आए तो घर पर सबसे से पहले अपने बड़ों को बताना और कोई भी गत काम कभी मत करना | आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगे |  

तुम्हारा बड़ा  भाई,    

रोनित  

2 . 1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

नमस्ते चाचा जी ,  

मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे | सबसे पहले चाचा जी मैं आपको सरकारी  नौकरी मिलने की खुशी में  बहुत सारी बधाई देना चाहता हूँ | मैं जानता हूँ बैंक में नौकरी के लिए आपने बहुत मेहनत की थी | आपकी मेहनत का फल आपको मिल गया जो आप चाहते थे , वही नौकरी मिल गई | मुझे कल ही पिता जी का फ़ोन आया उन्होंने मुझे बताया यह जान कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई | आपने परिवार में  नाम रोशन कर दिया | एक बार मेरी तरफ़ से बहुत बहुत  बधाई | छुट्टियों में मिलते है | सब का ध्यान रखना |  

आपका भतीजा ,

सुमित |

Similar questions