Hindi, asked by prakriti96, 11 months ago

2. पटरी पर दुकान लगाने वाले दो दुकानदारों के बीच में संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

पटरी पर दुकान लगाने वाले दो दुकानदारों के बीच में संवाद लिखिए।

Answer:

दुकानदार1: राम-राम भाई साहब आज लेट कैसे हो गए दुकान खोलने ले लिए|

दुकानदार2: राम-राम भाई क्या बताऊँ घर की रोज-रोज ली लड़ाई से परेशान हूँ|  

दुकानदार1: क्या हो गया ?

दुकानदार2:  तुम जानते हो पटरी पर दुकान कितनी कट बिक्री हो जाती है , ऐसे में घर का खर्चा करना बहुत  मुश्किल है |

दुकानदार1: सही कह रहे हो , कभी मॉल बिकता है कभी नहीं |

दुकानदार2: आज के समय में महँगाई इतनी बढ़ गई है |  

दुकानदार1: आज के समय में लोग बहार की चीजों को बहार खाना पसंद नहीं करते , इसकी सामान कम बिकता है |

दुकानदार2: थोड़ी-थोड़ी करके जीवन कट रहा है |

Answered by KrystaCort
1

पटरी पर दुकान लगाने वाले दो दुकानदारों के बीच संवाद |

Explanation:

दुकानदार 1: अरे भाई श्याम आखिर आ ही गए तुम इतने दिनों बाद।

दुकानदार 2: हां भाई आना ही पड़ा यह पटरी ही तो अपना जीवन है।

दुकानदार 1: तो है और तुम बताओ काम धंधा कैसा चला इतने दिन?

दुकानदार 2: काम तो वैसा ही चल रहा है बस तुम्हारी जगह एक मोची बैठने लगा था।

दुकानदार 1: तो तुमने उसे मेरी जगह बैठने से रोका नहीं?

दुकानदार 2: अरे भाई तुम्हारे आने का कोई ठिकाना नहीं था इसलिए मैंने उसे मना नहीं किया।

दुकानदार 1: अच्छा चलो कोई नहीं।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

brainly.in/question/10429210

Similar questions