Hindi, asked by mukeshyadav865284608, 9 months ago

2. पठित प्रार्थना का सस्वर वाचन कीजिए।
3. इस प्रार्थना में 'मालिक' किसे कहा गया है? उनसे क्या प्रार्थना
की गई है?
4. आदमी को कमजोर क्यों कहा गया है? उसकी कमजोरियों की
एक सूची बनाइए।
5. अपने अभिभावक, शिक्षक एवं अन्य अनुभवी लोगों से अपनी
कमियों को दूर करने के उपाय के बारे में पता कीजिए। इन उपायो
को अपने जीवन में अपनाइए।
6. आपको अपनी कमियों की वजह से किन-किन परेशानियों का
सामना करना पड़ता है ?​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

‘बड़ी कमजोरी-सी लगती है डॉक्टर साब, ताकत की कोई बढ़िया दवा लिख दीजिए…’ यह किसी डॉक्टर के जीवन में सबसे ज्यादा बार सुना गया वाक्य होता है. वहीं मरीज़ के लिए यह बड़ी भ्रामक, चमत्कारी, रहस्यवादी और सुविधाजनक बात होती है. दरअसल ‘कमजोरी’ एक ऐसा जनरल-सा बयान है जिसका अर्थ सांस फूलना, भूख न लगना, वजन गिरना, मन न लगना, बुखार-सा लगना आदि कुछ भी हो सकता है. कई बार तो मरीज किसी बड़ी बीमारी के कारण हो रही कमजोरी को भी ‘सामान्य-सी कमजोरी’ मानकर खुद ही दवाई की दुकान से लोकप्रिय ब्रांड का टॉनिक ले आते हैं. ऐसे लोगों की वह बीमारी इसी गफलत के चलते कई बार देर से पकड़ में आ पाती है.

Similar questions