Hindi, asked by Sumaiya9266663344, 9 months ago

2. ' राम - लक्ष्मण परशुराम संवाद ' के तीनों पात्रों राम , लक्ष्मण व परशुराम के स्वभाव की एक एक विशेषता बताइए । ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

' राम - लक्ष्मण परशुराम संवाद ' के तीनों पात्रों राम , लक्ष्मण व परशुराम के स्वभाव की एक एक विशेषता बताइए । ​

यह प्रश्न राम - लक्ष्मण परशुराम संवाद से लिया गया है |

व्याख्या :

राम स्वभाव : भगवान राम जी का स्वभाव सहज और सरल है। वह शांत स्वभाव के थे |

लक्ष्मण स्वभाव : लक्ष्‍मण जी उग्र स्‍वभाव के थे। लक्ष्मण जी को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता था | वह छोटी सी बात बर्दाश नहीं कर पाते थे |

परशुराम स्वभाव : वह स्वभाव से के अति क्रोधी थे | वह बलशाली की भुजाओं की काट देने वाले पराक्रमी वीर थे। सारा संसार जनता था की वह क्षेत्रीय वंश की प्रति द्रोही थे | उन्होंने पृथ्वी से क्षत्रिय राजाओं को समाप्त कर देने की प्रतिज्ञा कर रखी |

Similar questions