2. रानी पुस्तकें खरीदने के लिए बाजार गई
A. संयुक्त वाक्य
B. सरल वाक्य
c. मिश्र वाक्य
D. इनमें से कोई नहीं
Answers
➤ प्रश्न :-
रानी पुस्तके खरीदने के लिए बाजार गई ।
- संयुक्त वाक्य
- सरल वाक्य
- मिश्र वाक्य
- इनमे से कोई भी नहीं ।
➤ उत्तर :-
हमे दिया गया वाक्य है , " रानी पुस्तके खरीदने के लिए बाजार गई । "
यह वाक्य में बस एक ही कर्ता है - रानी । और यहां पर एक ही कर्म है , जिसके कारण ये सरल वाक्य का उदाहरण है ।
अगर हम इसे संयुक्त वाक्य तथा मिश्र वाक्य में बदलना चाहे तो वो होगा ,
➥ संयुक्त वाक्य - रानी बाजार गई और उसने पुस्तके खरीदी ।
➥ मिश्र वाक्य - रानी बाजार गई क्योंकि उसे पुस्तके खरीदनी थी ।
➤ अधिक जानकारी :-
१) सरल वाक्य :
ऐसा वाक्य जिसमे एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य एवं एक ही विधेय होता है, वे वाक्य सरल वाक्य कहलाते हैं।
जैसे - वह विद्यालय जाता है ।
२) संयुक्त वाक्य :
जिस वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य मिले हों, परन्तु सभी वाक्य प्रधान हो तो ऐसे वाक्य को संयुक्त वाक्य कहते है।यहां पर दोनों वाक्य स्वतंत्र होते है । दो वाक्य संयोजकों के द्वारा जुरे हुए होते है । जैसे कि - और , एवम् , तथा , या , अथवा , इसलिए , अत: , फिर भी , तो , नहीं तो , किन्तु , परन्तु , लेकिन , पर , आदि से जुड़े हुए होते है ।
जैसे - वह घर गया और खाना खाया ।
३) मिश्र वाक्य :
ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं। यहां पर एक वाक्य दूसरे वाक्य पर आश्रित होते है । इसलिए यहां एक प्रधान उपवाक्य, तथा दूसरा आश्रित उपवाक्य होता है । ये वाक्य समनात: - कि , जो , क्योंकि , जितना , उतना , जैसा , वैसा , जब , तब , जहां - वह , जिधर , उधर , अगर , यदि , यदि तो , यद्यपि , तथापि , आदि संयोजकों से जुड़े होते है ।
जैसे - वह घर गया क्योंकि उसे खाना खाना था ।
यहां पर प्रधान उपवाक्य है - वह घर गया और आश्रित उपवाक्य है - उसे खाना खाना था ।