विभिन्न देशों को वर्गीकृत करने में विश्व बैंक द्वारा उपयोग की जाने वाली मुख्य कसोटी क्या है इस मापदंड की क्या कमियां थी
Answers
Answered by
1
Answer: विश्व बैंक विभिन्न वर्गों का वर्गीकरण करने के लिये प्रति व्यक्ति आय मापदण्ड का प्रयोग करता है। हालांकि प्रति व्यक्ति आय तुलना के लिए उपयोगी है, लेकिन इससे यह पता नहीं चलता कि यह आय लोगों में किस तरह वितरित है। दो देशों के प्रति व्यक्ति आय सामान होने पर भी एक देश दूसरे से अच्छा हो सकता है।
Explanation:
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP- United Nation Development Programme) द्वारा प्रतिवर्ष मानव विकास रिपोर्ट जारी किया जाता है.
• वर्ष 2018 में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत 189 देशों की सूची में 130 वें स्थान पर है.
• जबकि भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका 76 वें, बांग्लादेश 136 वें, म्यामार 148 वें, नेपाल 149 वें, और पाकिस्तान 150 वें स्थान पर है.
Similar questions