2 रैदास ने किस आधार पर ईश्वर को निर्गुण माना है ? उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए।
Answers
¿ रैदास ने किस आधार पर ईश्वर को निर्गुण माना है ? उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए।
✎... कवि रैदास ने अनेक उदाहरणों के द्वारा ईश्वर को निर्गुण माना है। कवि रैदास के अनुसार ईश्वर हर जगह व्याप्त है, उन्होंने इसके लिए अनेक प्रतीकों का सहारा लिया है। उन्होंने चंदन और पानी का उदाहरण देकर कहा कि प्रभु चंदन के समान है और वह पानी जिस तरह चंदन पानी में मिलकर पानी को सुगंधित कर देता है, वैसे ही ईश्वर की भक्ति भक्त के शरीर और आत्मा को सुगंधित कर देती है। उसी तरह कवि ने दीपक बाती का उदाहरण देकर भी यही सिद्ध करने का प्रयास किया है। उन्होंने सोने और सुहागा तथा मोती एवं माला द्वारा यह सिद्ध करने की कोशिश की है कि ईश्वर सब जगह व्याप्त है और उसका कोई निश्चित स्वरूप नहीं। उनकी यह धारणा ईश्वर के निर्गुण रूप की पुष्टि करती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
सुहागा की उपमा रैदास ने क्यों दी है?
https://brainly.in/question/4348229
चितवत चंद चकोरा का अर्थ है --
चाँद को देखना
चकोर को देखना
चितवन को देखना
https://brainly.in/question/20085817
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○