CBSE BOARD X, asked by meenakshikuhikar11, 5 hours ago

2. संज्ञा पदबंध को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
0

संज्ञा पदबंध परिभाषा –

  • जब कोई पद समूह वाक्य में संज्ञा का काम देता है तो उसे संज्ञा पदबंध कहते हैं। संज्ञा पदबंध में शीर्ष में संज्ञा पद होता है। अन्य सभी पद उस पर आश्रित हैं।
Answered by kurienloy
0

(1) संज्ञा-पदबंध- वह पदबंध जो वाक्य में संज्ञा का कार्य करे, संज्ञा पदबंध कहलाता है। दूसरे शब्दों में- पदबंध का अंतिम अथवा शीर्ष शब्द यदि संज्ञा हो और अन्य सभी पद उसी पर आश्रित हो तो वह 'संज्ञा पदबंध' कहलाता है। (a) चार ताकतवर मजदूर इस भारी चीज को उठा पाए। (b) राम ने लंका के राजा रावण को मार गिराया।

✪ Be Brainly ✪

Hope this helps you thanku (◕ᴗ◕✿) (≧▽≦)

please mark me as the brainliest

Similar questions