Hindi, asked by jitendevre2, 5 months ago

2.
सूरदास ने निर्गुण की अपेक्षा सगुण को श्रेयस्कर क्यों माना है ?
गूंगा, फल के स्वाद का अनुभव किस तरह करता है ?
कुब्जा कौन थी ? उसका उद्धार कैसे हुआ ?
सूरदास ने स्वयं को कुटिल खल कामी' क्यों कहा है ?
३.
blau
गार्थ 2018-19
14
2 जायसी के अनुसार परमात्मा ने किस-किस तरह के मनुष्य बनाए हैं ?
दीर्घ चरीय प्रश्न​

Answers

Answered by pp0060534
2

सूरदास ने निर्गुण की अपेक्षा सॉन्ग उनको स्प्रे कर क्यों माना है

Answered by sadiaanam
0

Answer:

1.सूरदास ने निर्गुण की अपेक्षा सगुण को श्रेयस्कर क्यों माना है?

सूरदास के अनुसार, भगवान निर्गुण और सगुण दोनों होते हैं, लेकिन सगुण रूप श्रेयस्कर होता है। उनके अनुसार, सगुण रूप भगवान को पूजने से आसानी से भक्ति और मोक्ष मिल सकते हैं, जबकि निर्गुण रूप को पूजने में बहुत समय लगता है और इससे भक्ति और मोक्ष प्राप्त करना मुश्किल होता है।

2.गूंगा, फल के स्वाद का अनुभव किस तरह करता है?

सूरदास के दोहे में गूंगा एक ऐसी प्रतीति है जो फल के स्वाद का अनुभव करती है लेकिन उसे दूसरों के साथ शेयर नहीं कर सकती। यह दोहा भावनात्मक और भावुकता से भरा है जो इस बात को दर्शाता है कि जो लोग अपनी भावनाओं और अनुभवों को शेयर नहीं करते हैं, वे अकेलापन महसूस करते हैं।

3.कुब्जा कौन थी? उसका उद्धार कैसे हुआ?

कुब्जा एक रूप से शकुन्तला के पिता जनक के दरबार में नायिका थी। उसका शरीर असमंजस में था |

Learn more about सूरदास :

https://brainly.in/question/21363814

#SPJ3

Similar questions