Hindi, asked by manvithapannala669, 10 months ago

2.
सोसाइटी के बगीचे को साफ़-सुथरा रखने हेतु सूचना तैयार कीजिए-​

Answers

Answered by mabhigya
2

एक साफ-सुथरा घर हम सब की ज़िम्मेदारी...मेक्सिको में सजग होइए! लेखक द्वाराएक साफ-सुथरे माहौल में रहना भला किसे अच्छा नहीं लगता? मगर जैसे-जैसे शहरों में कूड़ा-कचरा बढ़ता जा रहा है, अपने घर और आस-पास के इलाके को साफ-सुथरा और ठीक-ठाक रखना और भी मुश्‍किल होता जा रहा है।नगरपालिकाएँ, सड़कों से कूड़ा-कचरा हटाकर उन्हें साफ-सुथरा रखने की पूरी कोशिश करती हैं। मगर उनकी लाख कोशिशों के बावजूद, कुछ जगहों पर कचरा फिर जमा हो जाता है। क्या आपने कभी गौर किया है कि बच्चों के जो गंदे कपड़े या दूसरी चीज़ें यहाँ-वहाँ पड़ी रहती हैं, उन्हें ज़्यादातर माँ ही उठाती है? अगर साफ-सफाई का एक अच्छा कार्यक्रम बनाया जाए जिसमें पूरा परिवार हाथ बँटाए, तो माँ का काम काफी हद तक हलका हो सकता है।कुछ स्त्रियाँ यह तय करती हैं कि घर की कुछ जगहों को हर दिन साफ करना ज़रूरी है, जबकि दूसरी जगहों को हफ्ते में एक बार साफ करना काफी है। और बाकी जगहों को महीने में एक बार। दरअसल ऐसी कुछ चीज़ें या जगह हैं जिन्हें साल में एक बार साफ करने का कार्यक्रम बनाया जा सकता है। मिसाल के लिए, हर देश में यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तरों, यानी बेथेल घरों में हर साल क्लॉज़ट क्लीनिंग का कार्यक्रम रखा जाता है। कुछ लोगों को लगता है कि कमोड में धब्बे पड़ना कोई रोक नहीं सकता और इन्हें मिटाना नामुमकिन है। मगर आप कुछ घरों में पाएँगे कि उनका कमोड हमेशा साफ-सुथरा और चकाचक रहता है। बस इसे समय-समय पर साफ करने और सफाई के लिए सही रसायनों का इस्तेमाल करने की ज़रूरत है।रसोई की भी अच्छी तरह सफाई करना ज़रूरी है। आप हर दिन बरतन तो धो देते हैं और स्टोव और खाना पकाने की जगह भी साफ करते हैं, मगर कभी-कभी, महीने में कम-से-कम एक बार, कुछ जगहों की अच्छी साफ-सफाई करना ज़रूरी है। जैसे, स्टोव और फ्रिज जैसे उपकरणों के पीछे और सिंक के नीचे की जगह। खाने का सामान रखने की अलमारियों को लगातार साफ करते रहने से वहाँ कॉकरोच और दूसरे खतरनाक कीड़े-मकौड़े पनाह नहीं लेंगे।परिवार का साथ मिलकर काम करना | कुछ माता-पिता अपने बच्चों के लिए नियम बनाते हैं और उन्हें अपने कमरे को ठीक-ठाक रखना सिखाते हैं। जैसे, स्कूल जाने से पहले अपना बिस्तर बनाना, अपने गंदे कपड़े सही जगह पर रखना और खिलौने, किताबें जैसी चीज़ें ठीक-ठाक रखना। हर किसी के लिए यह नियम मानना फायदेमंद होगा: “हर चीज़ की अपनी एक जगह है और उसे अपनी जगह पर रखना चाहिए।”इसके अलावा, परिवार के कुछ सदस्यों को सफाई का कोई काम या फिर घर के किसी हिस्से को साफ करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मिसाल के लिए, क्या पिता साल में एक बार गाड़ी खड़ी करने की जगह को अच्छी तरह साफ करने की ज़िम्मेदारी सँभालता है? क्या इस काम में बच्चों में से कोई एक उसकी मदद कर सकता है? बागीचे में जंगली पौधे निकालने और घास काटने का काम किसे सौंपा जाता है? यह काम कितने दिनों में किया जाना चाहिए, ताकि घर के बाहर की जगह साफ-सुथरी दिखे? क्या आपके घर में अटारी या ऐसा कमरा है, जहाँ साफ-सफाई के उपकरण रखे जाते हैं? अगर है, तो उसे भी साफ करने की ज़रूरत है, ताकि बेकार पड़ी चीज़ें फेंकी जा सकें और उस जगह को ठीक-ठाक रखा जा सके।

✔हर दिन

❏सोने का कमरा: बिस्तर करीने से लगाइए और चीज़ें अपनी-अपनी जगह पर ठीक से रखिए❏रसोई: बरतन और सिंक धोइए। खाना पकाने की जगह और टेबल साफ-सुथरी रखिए। ज़रूरत हो तो ज़मीन को झाड़ू या पोंछा लगाइए❏बाथरूम: सिंक और टॉयलेट धोइए। चीज़ें ठीक-ठाक रखिए❏सामने का कमरा और दूसरे कमरे: चीज़ें सही जगह पर रखिए। फर्नीचर की हलकी झाड़-पोंछ कीजिए। ज़रूरत हो तो ज़मीन को झाड़ू-पोंछा लगाइए या वैक्यूम क्लीनर से साफ कीजिए❏पूरे घर में: कूड़े-कचरे को अच्छे से बाँधकर फेंकिए

✔हफ्ते में एक बार

❏सोने का कमरा: चादर बदलिए। ज़रूरत हो तो ज़मीन को झाड़ू-पोंछा लगाइए या वैक्यूम क्लीनर से साफ कीजिए। फर्नीचर की झाड़-पोंछ कीजिए❏रसोई: स्टोव, पकाने की जगह रखे उपकरण और सिंक में लगे नल वगैरह धोइए। ज़मीन पर पोंछा लगाइए❏बाथरूम: दीवारें, बाल्टी और नल वगैरह धोइए। कमोड, केबिनेट और कोई भी सतह को कीटाणु-नाशक से साफ कीजिए। तौलिये बदलिए। ज़मीन को झाड़ू या पोंछा लगाइए

✔महीने में एक बार

❏बाथरूम: सभी दीवारें अच्छी तरह धोइए❏पूरे घर में: दरवाज़ों की चौखटों को साफ कीजिए। कालीन, परदे और सोफा को साफ करने के लिए या तो वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कीजिए या ऐसे ही अच्छी तरह साफ कीजिए❏बागीचा, आँगन, गाड़ी खड़ी करने की जगह: ज़रूरी हो तो झाड़ू लगाइए और साफ-सफाई कीजिए। गैर-ज़रूरी चीज़ों को जमा मत होने दीजिए

✔हर छः महीने में एक बार

❏सोने का कमरा: पलंगपोश को उसकी बनानेवाली कंपनी की हिदायतों के मुताबिक धोइए❏रसोई: फ्रिज खाली करके उसे अच्छी तरह साफ कीजिए❏बाथरूम: शैल्फ और दराज़ खाली करके साफ कीजिए। गैर-ज़रूरी या ऐसी चीज़ें फेंक दीजिए जिनके इस्तेमाल करने का वक्‍त खत्म हो चुका है❏पूरे घर में: लैम्प, पंखे और ट्यूबलाइट या बल्ब वगैरह साफ कीजिए। दरवाज़े साफ कीजिए। खिड़कियाँ, उनके फ्रेम, और खिड़कियों पर लगी जालियाँ धोइए

✔साल में एक बार

❏सोने का कमरा: अलमारियाँ खाली कीजिए और उन्हें अच्छी तरह साफ कीजिए। गैर-ज़रूरी चीज़ें फेंक दीजिए। कंबल धोइए। गद्दे, वैक्यूम क्लीनर से साफ कीजिए या उन्हें अच्छी तरह झाड़िए। तकिए को उसकी बनानेवाली कंपनी की हिदायतों के मुताबिक धोइए❏रसोई: सारे शैल्फ, अलमारियाँ और दराज़ खाली कीजिए और अच्छे से साफ कीजिए। गैर-ज़रूरी चीज़ें फेंक दीजिए। उपकरणों को हटाकर जगह को साफ कीजिए❏पूरे घर में: सारी दीवारें धोइए। कालीन और सोफे को साफ कीजिए, साथ ही परदे को उसकी बनानेवाली कंपनी की हिदायतों के मुताबिक धोइए❏गाड़ी खड़ी करने की जगह और सामान रखने का कमरा: अच्छी तरह झाड़ू लगाइए। चीज़ें तरतीब से रखिए और गैर-ज़रूरी चीज़ें फेंक दीजिए.हर चीज़ की अपनी एक जगह है और उसे अपनी जगह पर रखना चाहिए”जिन चीज़ों को आप इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें किसी को दे देना अच्छा होगा

Similar questions