Math, asked by parrmdersingh, 2 months ago

2.
सिद्ध कीजिए कि 3+2.5 एक अपरिमेय संख्या है।

Answers

Answered by diwanamrmznu
28

दिया हैं:-

  • कोई संख्या 3+25 है

सिद्ध करना है:-

  • दी गई संख्या अपरिमेय है

स्पष्टीकरण:-

  • माना 3+25 एक परिमेय संख्या है तो इसे किन्हीं दो सहभाज्य संख्याओं के अनुपात के रूप मे लिखा जा सकता है

अर्थात्

 \implies \: 3 + 2 \sqrt{5}  =  \frac{a}{b}  \\

 \implies \: 2 \sqrt{5}  =  \frac{a}{b} - 3 \\  \\  \implies \: 2\sqrt{5}   =  \frac{a - 3b}{3}   \\  \\  \implies \:  \sqrt{5}  =  \frac{a - 3b}{2b}

अत : a-3b/2b एक परिमेय संख्या है अत:5 भी परिमेय संख्या होनी चाहिए पर हम जानते हैं√5 एक अपरिमेय संख्या है हमारी कल्पना गलत सिद्ध हुई अत 3+25 भी अपरिमेय संख्या होगी

________________________________

मै आशा करता हूं कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

Similar questions