Hindi, asked by malikadiba6774, 4 months ago

2. सुयोधन को दुर्योधन की संज्ञा क्यों मिली? (मूल्यपरक प्रश्न)

Answers

Answered by princu01
3

Answer:

दुर्योधन का जन्म माता गांधारी की कोख से हस्तिनापुर के महल में हुआ पर जन्म से ही वह बालक विवादों और महत्वाकांक्षाओं की बलि चढ़ गया अपने नेत्रहीन पति से रुष्ट गांधारी ने अपने पुत्र को युवराज बनवाने के लिए, माता कुंती से पहले बालक को जन्म देने की कोशिश में अपने ही गर्भ पर कई प्रहार किए परन्तु युधिष्ठिर का जन्म उस बालक से पहले हो गया इस बात से निराश गांधारी ने बालक को जन्म तो दिया पर गर्भ में ही चोट लग जाने से बालक कमजोर पैदा हुआ उसे बचाने के लिए हस्तिनापुर के कई वैद्य लगे और उसे बचाकर उसका नाम 'सुयोधन' रखा गया।

Explanation:

hope it's helpful

Similar questions