2- सखी ने गोपी से कृष्ण का कैसा रूप धारण करने का आग्रह किया था ? अपने
शब्दों में वर्णन कीजिए।
4- किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?
Answers
Answer:
उतर२.सखी ने गोपी को कृष्ण की तरह गले मे गुंज की माला पहनने को कहा।उसे पीताम्बर पहनने को कहा।ग्वालों को लाठी और कमरिया लेकर चराने को कहा।उसे मोर पंख पहनने को कहा।गोपी ने कहा कि मै सब स्वांग धरूंगी पर मुरली को अधरा ना धरूंगी।क्योंकि वो मुरली को अपनी सौतन समझती है।
उत्तर३.अंग्रेज़ी शासन की तुलना तम से की गई है।अंग्रेजों ने उजाले से भरे भारत के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया था।उन्होनें हमें गुलाम बना लिया।वे भारतीयों पर अत्याचार करते थे।
Answer:
उत्तर:- सखी गोपी से कृष्ण का मोहक रूप धारण करने का आग्रह करती है। सखी गोपी से वही सब कुछ धारण करने के लिए कहती है जो कृष्ण धारण करते हैं, सखी ने गोपी से आग्रह किया था कि वह कृष्ण के समान सिर पर मोरपंखों का मुकुट धारण करें। गले में गुंजों की माला पहने। तन पर पीले वस्त्र पहने।
उत्तर:- अंग्रेजी शासन की तुलना कवि ने तम के प्रभाव से की है क्योंकि अँग्रेज शासन प्रणाली अन्धकार की तरह काली है। यहाँ अन्धकार का मतलब अन्याय से है। वे हमारे देशवासियों पर अनेक प्रकार के जुल्म ढा रहे थे।
Hope it helps you.
Plz mark me as brainliest.