Hindi, asked by kumar849, 2 months ago

2. दिए गए विकल्पों में से सर्वनाम पदबंध कौन - सा है ?
(क)इतनी लगन से काम करने वाला मैं
(ख)बंगले के पीछे खड़ा लड़का
(ग) बरगद और पीपल की घनी छांव
(घ) मेरे आगरा वाले मित्र​

Answers

Answered by shishir303
8

सही उत्तर होगा, विकल्प...

(क) इतनी लगन से काम करने वाला मैं

स्पष्टीकरण:

‘इतनी लगन से काम करने वाला मैं’ में ‘सर्वनाम पदबंध’ है।

सर्वनाम पदबंध में पदसमूह की एक सर्वनाम की तरह कार्य करता है।

पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

• संज्ञा पदबंध  

• सर्वनाम पदबंध  

• विशेषण पदबंध  

• क्रिया-विशेषण पदबंध  

• क्रिया पदबंध  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

अंधा व्यक्ति का सहारा लेते हुए धीरे-धीरे सड़क पार कर रहा है वाक्य में क्रिया विशेषण विशेषण पद बंद है ।

https://brainly.in/question/29003052

..........................................................................................................................................  

(i) उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था - इस वाक्य में 'अद्भुत साहसी' किस पदबंध  

का उदाहरण है ?  

(क) संज्ञा  

(ख) सर्वनाम  

(ग) विशेषण  

(घ) क्रिया-विशेषण  

https://brainly.in/question/25048625  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mohitgolds
1

Answer:

a

Explanation:

thx mark as brilliant ☺️

Similar questions