Hindi, asked by dk2932203, 8 months ago

2. 'दिमागी गुलामी' में लेखक ने कौन-से विचार उठाये है?​

Answers

Answered by bhatiamona
56

दिमागी गुलाम पुस्तक की रचना प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन ने की है। इस पुस्तक के माध्यम से राहुल सांकृत्यायन ने भारत की शोषित उत्पीड़ित जनता को हर प्रकार की गुलामी से आजाद कराने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने इस पुस्तक में आम जनता के सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला है और उनकी समस्याओं का विवेचन प्रस्तुत किया है।

उन्होंने इस पुस्तक में यह बताया है कि हम भारत के लोग भले ही शारीरिक रूप से आजाद हो गए हो लेकिन मानसिक रूप से अभी भी गुलाम हैं और पूर्ण रूप से आजादी के लिए मानसिक गुलामी से छुटकारा पाना आवश्यक है तभी सही मायनों में स्वतंत्र कहे जायेंगे।

Read more

https://brainly.in/question/13185661

बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं ?​

Answered by yashwantgoswami8770
18

Answer:

dimagi gulami Mein lekhak Ne kaun kaun se vichar uthae Hain

Similar questions