2 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए दो पेज से भी ज्यादा for class 9
Answers
परीक्षा भवन
पटना
दिनांक – 11-3-2021
प्रधानाचार्य
नवोदय विद्यालय
दादरी
विषय – अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
मै अमन कक्षा 10 वीं का छात्र आपको खेद सहित बताना चाहता हूं कि मैं आगामी 20 मार्च से 24 मार्च तक विद्यालय से अनुपस्थित रहूंगा क्योंकि मेरी माताजी ने वैष्णो देवी के दर्शन की मन्नत मांगी है जिसमें मेरी उपस्थिति अनिवार्य है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त तिथि में मुझे अवकाश देने की कृपा करें। इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका कृतार्थ रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अमन
कक्षा – दसवी
Explanation:
हल:
दो दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
सेवा में,
श्रीमान, प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या महोदय / महोदया
का ख ग पब्लिक स्कूल
जफर मर्गे नई दिल्ली - ११००७७
दिनांक : ८ सितंबर २०२१
विषय : २ दिनों के लिए हेतु अवकाश प्रार्थना – पत्र।
आदरणीय महाशय,
सविनय निवेदन यह है। की मैं कल से बीमार हूँ।और डॉक्टर ने मुझे २ दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मै २ दिनों तक स्कूल नहीं आ पाउँगा।
अतः आपसे अनुरोध है की मुझे ८ सितंबर से १० सितंबर २०२१ तक का अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र / छात्रा
नाम – क ख ग
कक्षा – १०
रोल न० – ५
दिनांक – ८ सितंबर २०२१
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।