2. दिन के तम में मन के सपने जगते हैं । दिन, सपना - शब्दों का तत्सम रूप पहचानिए।
A) दिवश, स्वप्न
B) दिवस, स्वप्न
C) दिवस, स्वान
Answers
Answer:
Option (B) is the right answer..
दिन के तम में मन के सपने जगते हैं । दिन, सपना - शब्दों का तत्सम रूप पहचानिए।
A) दिवश, स्वप्न
B) दिवस, स्वप्न
C) दिवस, स्वान
सही जवाब :
B) दिवस, स्वप्न
व्याख्या :
दिन-सपना शब्दों का तत्सम रूप 'दिवस-स्वप्न' होगा।
तत्सम : तत् + सम अर्थात जैसा है उस समान (ज्यों का त्यों)
ऐसे शब्द संस्कृत भाषा से अन्य भारतीय भाषाओं में बिना किसी परिवर्तन के ज्यों के त्यों ले लिये गए हैं। अधिकतर भारतीय भाषाओं का जन्म संस्कृत भाषा से हुआ है। जैसे कि हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला आदि इन भाषाओं में अनेक शब्द ऐसे हैं। जो संस्कृत भाषा से ज्यों के त्यों के लिए गए हैं। ऐसे शब्द तत्सम शब्द कहलाते हैं।
जैसे
आँख - अक्ष
साखी - साक्षी
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/32408211
मूर्ति का तत्सम रूप क्या होता है?
https://brainly.in/question/7380589
गन शब्द का तत्सम रूप क्या है?