Social Sciences, asked by poojalunaich, 11 months ago

2. उस कानून का नाम बताइए जिसके अन्तर्गत ब्रिटिश सरकार ने
मक्का के आयात पर पाबंदी लगा दी थी।
(अ) कॉर्न अधिनियम (ब) कॉर्न लों
(स) खाद्यान्न अधिनियम (द) आयात कानून​

Answers

Answered by shwetacharan447
5

Answer:

corn law is the answer but please confirm it . thanks

Answered by rahul123437
0

मकई कानून

(ब) कॉर्न लॉ

अठारहवीं शताब्दी से जनसंख्या वृद्धि ने ब्रिटेन में खाद्यान्न की मांग को बढ़ा दिया था। जैसे-जैसे शहरी केंद्रों का विस्तार हुआ और उद्योग का विकास हुआ, कृषि उत्पादों की मांग बढ़ती गई, जिससे खाद्यान्न की कीमतें बढ़ीं। जमींदार समूहों के दबाव में, सरकार ने मकई के आयात को भी प्रतिबंधित कर दिया। सरकार को ऐसा करने की अनुमति देने वाले कानूनों को आमतौर पर 'मकई कानून' के रूप में जाना जाता था।खाद्य उत्पादन के लिए भूमि को मंजूरी दी गई और रेलवे को कृषि क्षेत्रों को बंदरगाहों से जोड़ने की सुविधा प्रदान की गई। नए बंदरगाह बनाए गए और पुराने को नए कार्गो जहाज के लिए विस्तारित किया गया ।

Similar questions