Hindi, asked by sramneika, 9 months ago

2. उत्साह शब्द में उपसर्ग क्या है?
1.उद् 2.अध 3.उत् 4.उत​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

3. उत्

Explanation:

" उत् " उत्साह शब्द में उपसर्ग है

Answered by payalchatterje
0

Answer:

उत्साह शब्द में उपसर्ग उत् है |

उपसर्ग के बारे में कुछ अतिरिक्त जानकारी:

उपसर्ग ऐसे शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं या उसके अर्थ में विशेषता ला देते हैं। उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है - किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना। उदाहरण: प्र + हार = प्रहार, 'हार' शब्द का अर्थ है पराजय।उपसर्ग - वे शब्दांश, जो किसी शब्द के आरंभ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं या तो उनके अर्थ को बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं। उपसर्गो के तीन प्रकार होते हैं। अति, अधि, अनु, अप, अभि, अव, आ, उत्, उप, दुर, नि, परा, परि, प्र, प्रति, वि, सम्, सु, निर्, दुस्, निस्, अपि ।

यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।

हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:

1) https://brainly.in/question/4930531

2) https://brainly.in/question/12707257

Similar questions