Hindi, asked by by78455, 7 months ago

2. उत्तर लिखिए।
क. सूरज और चाँद हमारी सहायता कैसे करते हैं?
ख. फूलों का कौन-सा गुण अपनाना चाहिए?
ग. इंद्रधनुष को कौन और कहाँ रचता है?​

Answers

Answered by puja82639
2

चाँद और सूरज में मैं आज भी भेद नहीं करती हूँ ,जैसे जब हम सुबह अपने कार्य के लिए निकलते तब हममें पूरे दिन जोश और तेज की जरूरत होती है ,वैसे ही सूरज दिन भर जलता है , संध्या होते ही जोश और उत्साह कम हो जाता अब शीतलता की ,आराम की जरूरत होती है तब हम चाँद की चाँदनी शान्ति प्रदान करती है ।

2. स्वाभाविक गुणों को अपनाना .

3. इन्द्रदेव रचते हैं और बरसात के मौसम में जब पानी की बूँदे सूर्य पर पड़ती है तब सूर्य की किरणों का विक्षेपण ही इंद्रधनुष के सुंदर रंगों का कारण बनता है

Answered by rajshriv448
0

Answer:

सुरज और चाँद हमारी सहायता कैसे करते हैं

Similar questions