Hindi, asked by sarita02031988, 8 months ago

2.विद्यालय में योग शिक्षा का महत्व बताते हुए समाचार पत्र के
संपादक को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
47

सेवा में,

सम्पादक महोदय,

दैनिक जागरण,

सेक्टर 30,

दिनांक-26 अप्रैल, 2019

चण्डीग़ढ़, ज़िरखपूर।

विषय- योग-शिक्षा का महत्त्व।

महोदय,

जान-जान की आवाज, जान-जान तक पहुँचाने के लिए प्रसिद्ध आपके पत्र के माध्यम से मैं विद्यालय में योग-शिक्षा के महत्त्व को बताना चाहती हूँ और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना चाहती हूँ।

योग-शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगें। योग शिक्षा उनके स्वास्थय के लिए बहुत अधिक लाभदायक है। योग के माध्यम से वे अपने शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल सकते हैं और सकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर सकते हैं। योग के जरिए वे अपने तन-मन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायता मिलती रहेगी।

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने समाचार-पत्र के माध्यम से पाठकों को योग के प्रति जागरूक करे और लोगों को योग-शिक्षा ग्रहण करने के लिए आग्रह करें।

धन्यवाद।

भवदीय

मानवी शर्मा

Answered by kourg383
14

Answer:

....................this is answer

Attachments:
Similar questions