Hindi, asked by kushbugga, 7 months ago

2. विदयार्थी और अनुशासन
(अर्थ द अभिप्राय - विद्यार्थी जीवन व अनुशासन - अनुशासित समाज की नौव अनुशासन सिवाना बधन में ना .essay​

Answers

Answered by Anonymous
23

Answer:

एक विद्यार्थी को हमेशा ही अनुशासन का पालन करना चाहिए। यह किसी भी विद्यार्थी को दूसरे की तुलना में बेहतर बनाता है। अगर कोई विद्यार्थी अनुशासन में रहता है तो उसका जीवन बेहतरीन हो जाता है और उसे अपने लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होती है। हमें अनुशासन में रहकर हमेशा अपने गुरुजनों और माता पिता की बात माननी चाहिए।

विद्यार्थी को हमेशा अनुशासन में रहकर ही पढ़ाई करनी चाहिए अगर के अनुशासन का पालन नहीं करते हैं तो कुछ अनुशासनहीन विद्यार्थी उन्हें अपने साथ शामिल कर कर गलत प्रवृतियों में ले जाते है, जिस का आभास उनके माता-पिता को भी नहीं होता है.

और कुछ समय बाद वह विद्यार्थी इतने अनुशासनहीन हो जाते हैं कि वह विद्यालय आना छोड़ देते है और उनका भविष्य खराब हो जाता है इसलिए एक अच्छे विद्यार्थी को हमेशा पढ़ाई के ऊपर ध्यान रखना चाहिए और अपने से बड़ों की बातों का पालन करना चाहिए.

Explanation:

i hope it helps you if yes pls mark me as brainliest

Similar questions