Hindi, asked by manishmg093, 11 months ago

[2]
XII/Test/ Hindi
17. उद्गम की दृष्टि से शब्द के कितने भेद होते हैं?
| (A) दो
(B) तीन (C) चारण
(D) छह​

Answers

Answered by sonasingh9
3

चार भेद हैं :- तत्सम तद्भव देशज और विदेशज

Answered by Priatouri
4

चार |

Explanation:

  • उद्गम की दृष्टि से हिंदी भाषा में शब्द चार प्रकार के होते हैं, जिन्हें हम तत्सम, तद्भव, देशज और विदेशज शब्दों के नाम से जानते हैं।
  • तत्सम शब्द ऐसे शब्दों को कहा जाता है जिन्हें संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में ज्यों का त्यों ले लिया है वहीं तद्भव शब्द ऐसे शब्दों को कहा जाता है जो शब्द एक शब्द से परिवर्तित हो कर एक न्य रूप धारण कर चुके हैं।
  • देशज शब्द ऐसे शब्दों को कहा जाता है जिनकी व्युत्पत्ति किसी तत्सम शब्द से नहीं होती, वहीं दूसरी भाषा से लिए गए शब्दों को विदेशी या विदेशज शब्द कहते हैं।

और अधिक जानें:

उत्पत्ति की दृष्टि से शब्द चार प्रकार के होते हैं?

https://brainly.in/question/1173699

Similar questions