Hindi, asked by karishmabhati, 7 months ago

20. भारत के बच्चे होने के नाते आप क्या करना चाहेंगे?

(क) नई उमंगों आशाओं का संदेशा देना चाहेंगे।

(ख) कुछ कर दिखलाना चाहेंगे।

(ग) ऊँचाइयों को छूना चाहेंगे।

(घ ) उपर्युक्त सभी

Answers

Answered by m9623970514
0

Answer:

यही वजह है कि मैंने सरोगेट बनने का फ़ैसला किया, ताकि डिलिवरी होने के बाद मुझे बच्चा अपने पास ना रखना पड़े. मैं सिर्फ़ गर्भवती होने का अनुभव करना चाहती हूं.

मैं सिर्फ़ ये जानना चाहती हूं कि एक इंसानी बच्चा मेरे शरीर के अंदर कैसे विकसित होगा, और मैं उसे अपने पेट के अंदर किस तरह पालूंगी.

मैं अपने शरीर में आने वाले बदलावों को देखना चाहती हूं. मैं देखना चाहती हूं कि कैसे मेरी त्वचा स्ट्रैच होगी? मैं अपने शरीर में बच्चे की हलचल को महसूस करना चाहती हूं.

सरोगेट बनने का ख्याल मुझे 21 साल की उम्र में आया था. मैंने सरोगेसी पर एक फ़िल्म देखी थी, तभी मुझे भी ये आइडिया आया. इसके बाद, मैंने इंटरनेट पर इसके बारे में पढ़ा और मुझे एहसास हुआ कि मैं भी यही करना चाहती हूं.

मैं एक लंबे रिश्ते में रही हूं. मेरी ही तरह मेरा पूर्व प्रेमी भी बच्चे नहीं चाहता था. लेकिन सरोगेसी में उसकी मेरी जितनी दिलचस्पी नहीं थी.

उसे कभी समझ नहीं आया कि अपनी सेहत को ख़तरे में डालकर मैं गर्भवती क्यों होना चाहती हूं, वो भी उस बच्चे के लिए जो मेरा होगा ही नहीं.

Explanation:

give me brain list

Answered by lailaalif2002
0

उपर्युक्त सभी

भारत के बच्चे होने के नाते मैं उपर्युक्त सभी करना चाहुंगी।

Similar questions