Hindi, asked by harpreet14082004, 1 year ago

20 extra questions and answers of mati wali

Answers

Answered by AbsorbingMan
16

१. माटीवाली कहाँ की थी ?


उत्तर - टिहरी शहर  


२. टिहरी शहरी में कितनी माटीवाली थी ?


उत्तर - केवल एक (वही )


३. माटीवाली कैसा स्वभाव की थी ?


उत्तर - हँसमुख स्वाभाव की  


४. ‘भूख मीठी कि भोजन मीठा’ से क्या अभिप्राय है?


उत्तर - कहते हैं कि जब भूख लगती है तो सूखी रोटी भी मीठी लगती है। जब पेट भरा हुआ हो तो सामने चमचम और गुलाब जामुन भी रख दिया जाये तो उसे खाने का दिल नहीं करेगा। खाने का असली स्वाद तभी आता है जब जोरों की भूख लगी हो।


५. माटीवाली अपने पति बारे क्या आती थी ?


उत्तर -  माटी वाली को अपने लाचार पति के प्रति दया भी आती थी और प्रेम भी।


६.माटीवाली क्या देखनी को व्याकुल है ?


उत्तर -  वह अपने पति के चेहरे पर संतुष्टि के भाव देखने के लिए कितनी व्याकुल है।


७.माटी वाली का सब कुछ तबाह हो जाता है और उसे अपना अंत भी ____ दिखता है।


उत्तर - भयावह


Similar questions