Geography, asked by vishalchavriya99, 12 hours ago

2013 में दुनिया में कितने मेगासिटी थे​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ 2013 में दुनिया में कुल 30 मेगासिटीज थे।

⏩ 2013 तक दुनिया में कुल 30 मेगा सिटी यानि बड़े महानगर थे। उससे पहले 1970 का साल देखा जाए तो 1970 तक दुनिया में केवल 3 बड़े महानगर थे, जिनके नाम थे, टोकियो, न्यूयॉर्क और लंदन। यह संख्या बढ़ते बढ़ते 2013 तक 30 तक पहुंच गई।

एक अनुमान के मुताबिक 2025 तक पूरी दुनिया में 70 मेगा सिटी हो जाएंगे सबसे आश्चर्य की बात यह है कि शुरुआत के तीन मेगासिटी में दो लंदन और न्यूयॉर्क का नाम 2025 की टॉप दस मेगा सिटी में नहीं होगा।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions