Science, asked by shardayogendrasahu, 4 months ago

21 प्रोकरियोटिक एवं यूकेरियोटिक कोशिका में अंतर लिखें।​

Answers

Answered by jangirsomdutt5
2

Answer:

  • यूकैरियोटिक: इन कोशिकाओं में दोहरी झिल्ली के आवरण, केन्द्रक आवरण (Nuclear Envelope) से घिरा सुस्पष्ट केन्द्रक पाया जाता है जिसमें DNA व हिस्टोन प्रोटीन के संयुक्त होने से बनी क्रोमेटिन तथा इसके अलावा केन्द्रक (Nucleolus) होते हैं.

प्रोकैरियोटिक: इन कोशिकाओं में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है जिसके कारण क्रोमेटिन नहीं बन पाटा है. केवल DNA के सूत्र ही गुणसूत्र के रूप में पड़ा होता है. अन्य कोई आवरण इसे घेरे नहीं रहता है. अत: केन्द्रक नाम की कोई विकसित कोशिकांग इसमें नहीं होती. जीवाणुओं (Bacteria) व नील-हरित शैवालों (blue-green algae) में ऐसी ही कोशिकाएं मिलती हैं

ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘs ❤❤

Answered by manojkrsingh1171
2

Explanation:

सबसे पहले कोशिका की खोज रॉबर्ट हुक ने 1665 में की थी. अनेक जीवधारी ऐसे भी हैं जिनकी कोशिका में केन्द्रक आवरण से घिरा सुस्पष्ट केन्द्रक नहीं होता. इस प्रकार जीवधारियों में दो प्रकार की कोशिकाएं पाई जाती हैं: यूकैरियोटिक और प्रोकैरियोटिक. ये कोशिकाएं क्या होती हैं, इनमें क्या अन्तर होता है आदि के बारे में इस लेख के माध्यम से अध्यन करेंगे.

please mark me as brainliest ✌️

Similar questions