Political Science, asked by shivam2153632, 5 months ago

21. सामंजस्य की नीति से आप क्या समझते हैं?​

Answers

Answered by riyaz6595
18

Answer:

सामंजस्य एक मनौवैज्ञानिक प्रक्रिया है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति अथवा समूह अपने भौतिक अथवा सामाजिक पर्यावरण के साथ तादात्म्य स्थापित कर स्वस्थ संबंधों का विकास करता है।

सामंजस्य एक मनौवैज्ञानिक प्रक्रिया है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति अथवा समूह अपने भौतिक अथवा सामाजिक पर्यावरण के साथ तादात्म्य स्थापित कर स्वस्थ संबंधों का विकास करता है।दूसरे शब्दों मे हम कह सकते है कि अपने परिवेश व परिस्थितियों के साथ समायोजन कर लेना ही सामंजस्य है। गेट्स व अन्य विद्वानों ने इस संबंध मे लिखा है कि, सामंजस्य की प्रक्रिया दो अर्थों मे समझी जा सकती है। एक अर्थ मे निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति स्वयं और पर्यावरण के बीच आधिक सामंजस्यपूर्ण संबंध रखने के लिए अपने व्यवहार मे परिवर्तन कर देता है दूसरे अर्थ मे सामंजस्य एक संतुलित दशा है जिस पर पहुंचने पर हम उस व्यक्ति को सुसमायोजित कहते है।

Similar questions