Hindi, asked by rajeevkumar70, 11 months ago

21 ‘सोने के लिए होड़' से आप क्या समझते हैं ?

Answers

Answered by devraj97
0

great British bake 3for has 3the a 3good in this year's world tour finals of Call and the best of them 5all.

Answered by franktheruler
1

‘सोने के लिए होड़' से हमारा तात्पर्य निम्नलिखित है

  • सोने की होड़ या स्वर्ण दौड़ उस वक्त को कहते है जब किसी स्थान पर स्वर्ण की खोज होने के बाद उस स्थान पर बड़ी संख्या में लोग तथा कर्मी पहुंच जाते है।
  • 19 वी सदी के दौरान ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका टस्टफा संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में इसी प्रकार की स्वर्ण होड़ लगी थी।
  • कुछ अन्य स्थानों पर भी छोटी स्वर्ण दौड़ लगी हुई थी
  • पुराने जमाने में लोग घर के पिछले हिस्से में जमीन में गढ्डा खोद कर खजाना या स्वर्ण छुपाकर रखते थे। खुदाई करने पर वो खजाना मिलते ही लोग उस पर टूट पड़ते थे जिसे स्वर्ण दौड़ कहा गया।

#SPJ3

Similar questions